संवाददाता आलोक चौधरी । बस्ती में जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में वाल्टरगंज बाजार वा भिटिया चौराहे पर प्रशासन द्वारा लागू लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिख रहा है। यहां जिम्मेदारों द्वारा खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दुकानों को 4:00 बजे तक खोलने की छूट ऊंची पहुंच के कारण दी जा रही है जबकि यहां नियत समय 10:00 से 2:00 बजे तक है जिसकी बानगी आएदिन देखा जा सकता है।
बताते चलें कि कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन का माहौल बना हुआ है और उसका सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है बस्ती जनपद रेड जोन घोषित किया गया है बावजूद इसके वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिख रहा है।
लोग दर्जनों की संख्या में बिना किसी जरूरी काम के बेफिक्र होकर सड़कों पर घूम रहे हैं दबी जुबान से कुछ व्यवसायियों का कहना है कहना है कि इसके जिम्मेदार अधिकारी को हम लोग खुश रखते हैं इसलिए हम लोगों को विशेष छूट दी जा रही है। कहना न होगा कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिख रहा है और यहां खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव का कहना है कि मेरे क्षेत्र में लाख डाउन का उल्लंघन मेरी जानकारी में नहीं है फिर भी लाख डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी लॉक डाउन के उल्लंघन की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
वाल्टरगंज बाजार में लॉकडाउन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां