बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर जनपद बस्ती में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत परशुरामपुर पुलिस ने दबिश देकर क्षेत्र के कई स्थानों पर में छापेमारी कर 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।और पुलिस ने अवैध शराब बनाने की भट्टियां कब्जे में ली। पुलिस ने मौके से बिल्ला खटीक पुत्र बच्चू लाल निवासी बरहपुर पाण्डेय एवं श्रीमती पत्नी मदन निवासी बरहपुर पाण्डेय और दशरथ कुमार सोनकर पुत्र रामनरायन सोनकर निवासी नागपुर कुँवर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन शराब बनाने की भट्टियां बरामद की।एवं अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया। 2 कुंटल लहन नष्ट किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह ,उ0नि0 इन्द्र प्रताप सिंह,उ0नि0 अखिलेश सिंह,उ0नि0 राजीव सिंह, हे0का0 आत्मा सिंह, हे0का0 वृषकेतु सिंह, का0 पंकज शाही,म0का0 पूजा मौजूद रहे।
तीन शराब की भट्टियां व 50 लीटर कच्ची शराब बरामद