महामारी से लड़ने के लिये दिया जलाकर संकल्पित हुये नन्हे मुन्ने बच्चियों

बस्ती में जिले के परशुरामपुर विकास खण्ड के मखौड़ा धाम, सिकन्दरपुर हैदराबाद, रायपुर, यरता ,कोहराएं ,नन्दनगर, चौरी, कुसमौर डीह, परशुरामपुर सहित बाजारों व गांवों में रविवार को कोरोना महामारी की लड़ाई में प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीप जलाकर  ग्रामीणों ने दिया एकता का संदेश।बताया संकट के समय हम देश के साथ है। इसी कड़ी में जमौलिया पाण्डेय गाँव में नन्हे मुन्ने बच्चियों नें घर के सामने दीपक जलाऐ पीहू पाण्डेय और शुभी पाण्डेय । कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने के लिये कंधे से कंधा मिलाकर चलने का लिया संकल्प। रात के नौ बजते बुझ गयीं बत्तियां व जल उठे दीप।