जमौलिया पाण्डेय प्रधान के द्वारा ग्रामीणो को मास्क,डिटाल साबुन वितरण किया गया व दवा का छिड़काव कर सेनिटाइज कराया गया

परशुरामपुर विकास क्षेत्र में शनिवार को ग्राम पंचायत जमौलिया पाण्डेय में प्रधान शिव सहाय सोनकर द्वारा गांव में दवा का छिड़काव कर सेनिटाइज कराया गया। साथ ही ग्रामीणों को डिटाल साबुन व मास्क भी मुहैया कराया गया। वहीं लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरूक भी किया।गांव के कोई भी सदस्य अगर खाद्यान्न से परेशान है हमें बताएं उन्हें टाइम से राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा यथाशक्ति मदद की जाएगी तथा कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए सुरक्षा में माक्स निशुल्क रूप से वितरण किया गया तथा उप प्रधान बृजेश कुमार उर्फ लाला भैया ने  समस्त गांव के जनता को विश्वास दिलाया कि किसी भी वस्तु की जरूरत पड़ती है तो आप हमसे सीधा संपर्क कर सकते हैं  समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।