ग्राम प्रधान मुकेश शर्मा ने बांटे राशन किट और घरो से न निकलने की दी सलाह

परशुरामपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिकौरा भट्ट ग्राम प्रधान मुकेश शर्माा ने रविवार को राजस्व ग्राम जिगनिया में पहुंचकर गांव के ग्रामीण व गरीब परिवारों में आवश्यक राशन सामग्री आलू , गोभी , लाई , मसाला , गेहूं , चावल , चीनी सहित अन्य सामानों का पैकेट वितरित किया । गांव के दैनिक मजदूरी कर जीवन बशर करने वाले कामता प्रसाद , रामबली , रामचंद्र , उमाशंकर , राम कैलाश भारती , भवानी प्रसाद , रंजीत , रामदुलारी , संवारी देवी सहित दर्जन भर से अधिक परिवारों को राशन सामग्री वितरित किया । साथ ही कोरोना महामारी के बारे में जानकारी देकर घरों में रहने की अपील भी की ।ग्राम प्रधान ने बताया कि देश में जो संकट छाई हुई है उस पर निजात पाने के लिए आम जनमानस को लाकडाउन का पालन करना होगा । एक व्यक्ति दूसरे ग्रुप से संपर्क में तब तक ना रहे कि जब तक यह बीमारी समाप्त न हो जाय। इसका यही दवाई है । बिना संपर्क से दूर रहे इसमें सुधार नहीं आ सकता है । शहर में कुछ कुछ हद तक लोगों में जागरूकता है वही हमारे ग्रामीण अंचल में इसकी कमी दिखाई देती है जिस पर हम लोगों को ध्यान देने की जरूरत है।गांव में बेकार समय एक पास बैठकर बिताने वाले ग्रामीण इस बीमारी को ठीक होने में बाधा डाल सकते हैं जिसके कारण अधिक समय लग रहा है।