दिल्ली से लौटे चार लोग क्वारंटीन हुये

परशुरामपुर विकास क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों के चार लोग दिल्ली से लौटे चार लोगो को क्वारंटीन में रक्खा गया । क्षेत्र के अचरवल गांव निवासी बीरेंद्र , बुधिराम व खड़वा निवासी हरिश्चन्द्र और उनकी पत्नी दिल्ली से मंगलवार को वाहन से घघौवा पहुंचे जहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पहुंचाया जहां जांच के बाद लोगो को उनके गांवों में बनाये गये क्वारंटीन केंद्रों पर 14 दिनों के लिये भेज दिया गया । जहां उनकी व्यवस्था के लिये प्रधान व सम्बन्धित राजस्व कर्मी को सूचित किया गया।