बच्चों से की अपील , घर पर रहे स्वस्थ्य रहें ,बरतें सावधानी

परशुरामपुर विकास क्षेत्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर की प्रधानाचार्य गीता सिंह शिक्षक अभिभावक संघ की ओर से बच्चों एवं अभिभावकों से अपील की है कि शिक्षक व माता - पिता से बड़ा कोई बच्चों का शुभचिंतक नहीं हो सकता है । सबको मालूम है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश लड़ रहा है । जिस क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी का आह्वान किया गया है और सबसे सहयोग मांगा गया । उनका कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने अपने घरों में , हॉस्टल में अथवा जहां भी हैं वहीं रहें । ट्रेन , बस , हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों व साधनों से यात्रा न करें । यह साधन संक्रमण के केंद्र हो सकते हैं । इनसे बचें और अपने घरों में रहकर बस जहां है जैसे हैं वहीं रहकर सुरक्षित रहें और देश की लड़ाई में सहयोग करें।